नई दिल्ली में गुरुद्वारा कमेटी ने बनवाया है देश का आधुनिक डायलिसिस सेंटर
रविवार को सर्वसुविधायुक्त हॉस्पिटल का होगा शुभारंभ
नई दिल्ली @ News-36.समाज सेवा के क्षेत्र में सिक्ख समुदाय/गुरुद्वारा कमेटियों को अग्रणी माना जाता है। नई दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने समाज सेवा के क्षेत्र में विस्तार देते हुए देश का पहला और आधुनिक डायलिसिस हॉस्पिटल का निर्माण किया है। जहां किडनी की बीमारी से पीडि़त मरीजों का बेहतर इलाज होगा। मरीजों को इलाज के एवज में एक रुपए भी खर्च नहींं करना पड़ेगा।
See Vedio: नई दिल्ली में गुरुद्वारा कमेटी ने बनवाया है देश का आधुनिक डायलिसिस सेंटर
@ News-36.रविवार को हॉस्पिटल का लोकार्पण
देश के ऐसा पहला हाईटेक व सर्वसुविधायुक्त डायलिसिस हॉस्पिटल का रविवार को लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण के बाद से किडनी की बीमारी से पीडि़त मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जाएगा। मरीज से किसी भी प्रकार से कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। अपने तरह का पहला हास्पिटल है, जहां पैसा लेने के लिए कोई काउंटर नहीं होगा। केवल मरीजों के लिए इलाज के लिए ही काउंटर होगा। हॉस्पिटल का संचालन सीएसआर मद से मिलने वाले राशि और आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलने वाले अनुदान से किया जाएगा।