HomeSportsपैरा ओलंपिक आज से,जानिए भारत के खेलों का शेडयूल

पैरा ओलंपिक आज से,जानिए भारत के खेलों का शेडयूल

न्यूज डेस्क @ टोक्यो पैरालंपिक की शुरुआत आज से हो रही है। इन खेलों में भारत का 54 सदस्यीय दल भाग लेगा। जो 9 स्पर्धाओं में अपनी चुनौती पेश करेगा। जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे भारतीय पैरा एथलीट दल में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पहले भी इन खेलों में पदक जीत चुके हैं। भारत को अपने इन खिलाड़ियों से एक बार फिर पदक जीतने की उम्मीद है।आइए हम आपको बताते हैं कि भारतीय एथलीट किस दिन किस स्पर्धा में अपना दमखम दिखाएंगे। 

तीरंदाजी 27 अगस्त

पुरुषों की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- राकेश कुमार, श्याम सुंदर स्वामी

पुरुष रिकर्व व्यक्तिगत ओपन- हरविंदर सिंह, विवेक चिकारा

महिलाओं की कंपाउंड व्यक्तिगत ओपन- ज्योति बालियान

कंपाउंड मिक्स्ड टीम ओपन- ज्योति बालियान और टीबीसी

बैडमिंटन सितंबर 1 

पुरुष सिंगल्स एसएल 3- प्रमोद भगत, मनोज सरकार

महिला सिंगल्स एसयू 5- पलक कोहली

मिक्स्ड डबल्स एसएल 3- एसयू 5- प्रमोद भगत और पलक कोहली

सितंबर 2

पुरुष सिंगल्स एसएल 4- सुहास लालिनाकेरे यतिराज, तरुण ढिल्लन

पुरुष सिंगल्स एसएस 6- कृष्णा नागर

महिला सिंगल्स एसएल 4- पारुल परमार

महिला डबल्स एसएल 3- एसयू 5- पारुल परमार और पलक कोहली

पैरा कैनोइंग सिंतबर 2

महिला वीएल 2- प्राची यादव

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!