भिलाई @ news-36.. डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको भिलाई की फीस में बढ़ोतरी को लेकर पालकोंं ने मोर्चा खोल दिया है। पालकों के प्रतिनिधि मंडल ने आज कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बढ़ी हुई फीस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।
पालकों का कहना है कि, डीएवी पब्लिक स्कूल, हुडको प्रबंधन ने कोरोना काल में फीस जमा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। चूंकि वर्तमान में स्कूल पूरी तरह से बंद है, जिसमें मात्र शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन क्लासेस चल रहा है। स्कूल प्रबंधन हर साल की तरह इस साल भी अपने मर्जी से फीस बढ़ा दी है। जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि स्कूल में डेवलपमेंट फीस, एनुअल और ट्यूशन फीस, बस किराया की वृद्धि एक निश्चित समय के लिए किया जाना चाहिए। कोरोनाकाल में ट्यूशन फीस के अलावा किसी भी प्रकार की फीस नहीं लिया जाना चाहिए।
यह भी पढ़ें : कालरा और उनके सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज
https://news-36.com/wp/file-case-against-kalra-and-anti-clockwise/
@ news-36.फीस में इस तरह की गई है वृद्धि
डेवलपमेंट फीस 2020 में 4000 था। जिसे इस साल 1000 की वृद्धि कर 5000 कर दिया गया है। इसी प्रकार एनुअल फीस 3125 से बढ़ाकर ३५०० कर दिया गया है ट्यूशन फीस1265 था। जो वृद्धि के बाद 1750 रुपए हो गया है। बस का किराया पहले 750 था, उसे1000 कर दिया गया है।