बेमेतरा @ news-36.संसदीय सचिव ने एक बार फिर मानवता का परिचय देते हुए सड़क दुर्घटना में घायलों को जान बचाने का प्रयास किया है। उन्होंने अपने फॉलो वाहन को रोक कर घायलों को अस्पताल भिजवाया। मृत व्यक्ति को अस्पताल भेजने की व्यवस्था कराने के साथ ही साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को धनगांव मोड़ पर तत्काल दुर्घटना रोकने के कारगार उपाय करने के निर्देश दिए।
दरअसल में शनिवार की शाम को संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे अपने तहत दौरा कार्यक्रम के अनुसार अपने निवास नवागढ़ से बेमेतरा की ओर जा रहे थे। तभी बीच रास्ते धनगांव मोड़ के पास एक बाइक को दुर्घटनाग्रस्त देखा। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वहीं जबकि एक की मौत हो चुका था, हृदया विदारक दुर्घटना देख संसदीय सचिव ने अपने फॉलो वाहन को रोककर घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। सिविल सर्जन से फोन पर बात कर बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंता को धनगांव मोड़ पर दुर्घटना रोकने के लिए तत्काल कारगर उपाय करने निर्देश दिया। एक मृत व्यक्ति के बाडी को अस्पताल भेजने व्यस्था किया।
बता दें कि इससे पहले भी अपने दौरा कार्यक्रम के दौरान जब नवागढ़ से रनबोड जा रहे थे , तभी बीच रास्ते में एक महिला की दुर्घटना देख रुके थे और उनको भी अपने फॉलो वाहन से अस्पताल भिजवा कर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर को निर्देशित किया था ।