रायपुर @ news-36.सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि को आतंकवाद विरोध दिवस के रूप में मनाया । ब्लाक कांग्रेस कमेटी, रायपुर के अध्यक्ष देवकुमार साहू के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कबीर चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
विधायक ने किया मास्क वितरण का शुभारंभ
वहीं रायपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने श्रमिकों को मॉक्स एवं साबुन वितरण कर चार दिनों तक चलने वाले जनसेवा कार्यक्रम का शुभारंभ किया। लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नियमित हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की। इस अवसर कार्यक्रम के प्रभारी श्रीकुमार मेनन, ब्लॉक अध्यक्ष तरुण श्रीवास,डॉ भागवत साहू,डॉ रोहित साहू, वार्ड अध्यक्ष भागवत साहू,भीम यादव,मुन्ना साहू,रतन डोंगरे,ईश्वरी नामदेव,रामजी यादव,राधेश्याम साहू,धनसाय साहू,सोहन लाल,वीरू साहू,रूखमणी जी,ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य गण,महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता भी शामिल हुईं।
संसदीय सचिव उपाध्याय ने श्रमिकों को मास्क और साबुन वितरण कर पूर्व प्रधानमंंत्री को किया याद
Advertisement only