बिलासपुर @ news-36.रेलवे ने यात्रियों की कमी की वजह से रायपुर-दुर्ग-डोंगरगढ़-बिलासपुर एवं छिंदवाड़ा-इतवारी के मध्य चलने वाली चार जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेनों का परिचालन 31 मई 2021 तक रद्द कर दिया है। परिचालन रद्द की गई मेमू स्पेशल गाडिय़ों की जानकारी इस प्रकार है …
1) 08703/08704 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल।
2) 08705/08706 रायपुर-डोंगरगढ़-बिलासपुर दैनिक मेमू स्पेशल ।
3) 08717/08708 रायपुर-दुर्ग-रायपुर दैनिक मेमू स्पेशल।
4) 08119/08120 इतवारी-छिंदवाड़ा-इतवारी, दैनिक पैसेंजर स्पेशल ।