दो बच्चों का अपहरण कर भाग रहा था युवक को लोगों ने पकड़ा, जमकर की धुनाई

314
Chhattisgarh
बच्चा चोर का फुटेज
Advertisement only

आशंका जताई जा रही है कि आरोपी बच्चा चोर गिरोह से है कनेक्शन

उत्तराखंड के गंगनहर में शनिवार को बच्चा चोरी का मामला सामने आया है। गंगनहर में रहने वाले शमशेर का डेढ़ साल का बेटा हम्माद घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसने बच्चे को गोद में उठा लिया। साथ ही कुछ दूरी पर चलकर आरोपी ने बच्चे को कमर पर बंधी एक कपड़े की झोली में डाल लिया और फरार हो गया,लेकिन कुछ ही दूरी पर वह पकड़ा गया। जहां लोगों ने उनकी जमकर धुनाई की और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित रामपुर गांव निवासी शमशेर ट्रक चालक है। शनिवार को शमशेर का डेढ़ साल का बेटा हम्माद घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसने बच्चे को गोद में उठा लिया। साथ ही कुछ दूरी पर चलकर आरोपी ने बच्चे को कमर पर बंधी एक कपड़े की झोली में डाल लिया और फरार हो गया।

इसके बाद युवक कुछ दूरी पर दूसरी गली में पहुंचा और एक घर के बाहर खेल रहे दो साल के बच्चे को गोद में उठाकर वहां से फरार हो गया। बच्चे रोने न लगे, इस पर युवक गली में ही कुछ दूरी पर खड़ी एक आइसक्रीम की ठेली पर गया और आइसक्रीम खरीदने लगा। इस बीच गोद में लिए बच्चे को गली के कुछ बच्चों ने पहचान लिया और जानकारी गली में खड़े लोगों को दी। लोगों ने युवक से बच्चे को लेकर पूछताछ की।

युवक ने बच्चे को अपना बेटा बताया और वहां से फरार होने लगा। युवक को फरार होता देख गली के लोगों ने शोर मचा दिया। इस पर भीड़ जमा हो गई और युवक को दबाेच लिया। साथ ही उसकी जमकर मारपीट कर दी। साथ ही बच्चे को गोद से छीन लिया। उन्होंने बच्चे को झोली से बाहर निकाला और उसके माता-पिता की तलाश की।

बच्चे को तलाश करते शमशेर भी गली में पहुंच गया और लोगों को जानकारी दी कि वह उसका बेटा है। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आई। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि युवक से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। बच्चा चोरी का मामला गंभीर है। हर पहलू पर जांच कराई जा रही है।

गली के बच्चों ने दी जानकारी

जिस समय आरोपी युवक बच्चे को आइसक्रीम दिला रहा था, वहीं, पास में ही गली के कुछ बच्चे खेल रहे थे। उन्होंने अनजान युवक की गोद में बच्चे को देखा और गली में खड़े लोगों को बताया कि बच्चा पास के ही घर का है। इस पर शक होने पर लोगों ने युवक से जानकारी ली थी। जिसके बाद आरोपी युवक पकड़ा गया।

ये भी पढ़ें हवन पूजा के साथ नए संसद भवन में उद्घाटन समारोह शुरू

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

बच्चों के अपहरण कर फरार हो रहे युवक के पकड़े जाने बाद पुलिस और आसपास के लोगों ने गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। जिसमें युवक डेढ़ साल के हम्माद को गोद में उठाकर ले जाते कैद हो गया। बताया जा रहा है कि युवक के पास कपड़े की झोली के अलावा एक बैग भी था।

ये भी पढ़ें नीति आयोग की बैठक में सीएम ने नवीन पेंशन योजना में जमा राशि की वापसी का मुद्दा उठाया

Previous articleहवन पूजा के साथ नए संसद भवन में उद्घाटन समारोह शुरू
Next articleपहलवानों के समर्थन में आदिवासी समाज की महिलाओं ने बुलंद की आवाज