राजनांदगांव @ news-36.स्वतंत्रता दिवस के दिन शासकीय स्कूल के सामने काला झंडा लहराते देख ग्रामीणों के चेहरे की हवाइयां.उड़ गई थी। नक्सलियों के डर से काल झंडा को उतारने के बजाय बाजू में तिरंगा फहराया गया।
हालांकि थोड़ी देर बाद पुलिसमौके पर पहुंची।.लंनक्सलियों द्वारा फहराए गए काले झंडे को उतार दिया।स्कूल में शिक्षक और ग्रामीण ध्वजारोहण करने पहुंचे तो नक्सलियों का काला झंडा देख डर गए थे।
मामला बड़गांव थाना क्षेत्र का
पखांजुर के बड़गांव थाना अंतर्गत मासुर में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में नक्सलियों ने काला झंडा फहराया दिया था।जानकारी मिलते ही बड़गांव पुलिस मौके पर पहुंचकर नक्सलियो के फहराए काले झंडे को उतारा गया ।फिर ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ।इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।
घटना बड़गाँव थाना से महज तीन किलोमीटर दूर की है। नजदीक में नक्सलियों द्वारा काला झंडा फहराने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।