फर्निचर, मोबाइल, फोटो फ्रेमिंग सहित अन्य दुकानों को खोलने की दी अनुमति

1579
Advertisement only

दुर्ग @ news-36. कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे लॉकडाउन को 31 मई तक यथावत रखते हुए पूर्व के आदेश में आंशिक रूप से संशोधन कर कुछ और दुकानों को खोलने की अनुमति दी है। मोबाइल शॉप एवं एशेससिरीज की दुकानों को मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खोलने के आदेश दिए हैं।
इसी प्रकार पेंटिंग कार्य, फोटो कलर लैब, फोटो फ्रेेमिंग की दुकानों को सोमवार बुधवार और शुक्रवार को खोलने की अनुमति दी है। फर्निचर दुकान केवल शनिवार को ही खोल सकेंगे। यह सभी दुकान सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ही खोल सकेंगे। रबी सीजन की धान की कटाई को ध्यान में रखते हुए धान की मंडियों को नीलामी के लिए सुबह 6:00 से दोपहर 2:00 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। सब्जी और फल मंडियां बंद रहेगी।

Previous articleप्रावीण्य सूची के मेधावी बच्चे सम्मानित, मुख्यमंत्री ने दी बधाई
Next articleश्रीराम जन्मोत्सव समिति ने पुजारियों का रखा ख्याल, उपलब्ध कराया राशन