ग्वालियर @ news-36. ग्वालियर. ग्वालियर से प्लेन क्रैश होने की बड़ी खबर आ रही है। घटना ग्वालियर एयरपोर्ट पर हुई है। प्लेन नागपुर से वैक्सीन लेकर ग्वालियर के लिए उड़ान भरी थी। एयरपोर्ट पर लैडिंग करते समय दूसरे प्लेन से क्रैश हो गई। महाराजपुरा सीएसपी रवि सिंह भदौरिया ने घटना की पुष्टि की है। सीएसपी के अनुसार प्लेन के पायलेट और को पायलेट सुरक्षित हैं। दोनों को हल्की चोटें आई है। प्लेन नागपुर से रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर ग्वालियर के लिए उड़ान भरी थी। लैडिंग करते समय हादसा हुआ है।