भिलाई @ news-36.नगर पालिक निगम भिलाई के स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर अमिताभ भट्टाचार्य ने लोगों से अपने घर के आसपास कम से एक फलदार पौधे लगाने की अपील की है। उनका कहना है कि वैसे तो हमें ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाना चाहिये, जिससे आने वाले समय में पीढ़ी दर पीढ़ी लोगो को शुद्ध आक्सीजन, छांव, शुद्ध वातावरण के साथ फल भी मिलता रहे।
बात 1987 की
उनका कहना है कि सन 1987 के आस पास राधिका नगर में दूर-दूर तक सुनसान मैदान दिखा करता था, तब उनके पिताजी ने साडा(अभी वर्तमान में नगर पालिका निगम ) से एक प्लाट लीज पर लिए थे। उस समय मुश्किल से 2-4 लोगो ने ही यहां प्लाट लिया था। मुख्य रोड पर पशुवध गृह (स्लाटर हाउज़)होने व बकरियों की मंडी लगने की वजह से लोग यहां प्लॉट खरीदने और घर बनाने से हिचकते थे। खुला मैदान होने की वजह से नजदीकी बस्तियों से आकर लोग शौच पर भी इधर उधर बैठ जाया करते थे। यह सब लोगो को नापसंद था। तब पिताजी व उनके मित्रो ने मिलकर सन 1988 -89 में एक समिति बनाई। पौधरोपण अभियान शुरू किया।
खुली जगह पर पीपल व वट वृक्ष रोपे। घरों में आम आर अमरूद के पौधे लगाए। सभी पौधे वृहद रूप धारण कर लिया। राधिका नगर के जटाधारी वट वृक्ष पूरे वातावरण को शुद्ध ऑक्सीजन प्रदाय कर अपना कर्तव्य बखूबी निभा रहा है। आज उस विशालकाय वट वृक्ष के छाये के नीचे बच्चे खेल कूद कर आनंद पाते हैं, तो बुजुर्ग और आम लोग उसके नीचे बैठकर शांति का अनुभव करते हैं। वहीं घरों मे रोपे गए आम, अमरूद से लदे हुए फलों खाकर अपनों को याद करते हैं।
फल खाकर करोगे मुझे याद
अमिताभ भट्टाचार्य बताते हैं कि सन 2000 में माता जी ने घर में एक आम का पौध रोपित करते हुए मुझसे कहा भी था ,कि मैं रहूं या ना रहूं यह आम का पेड़ बड़ा हो ,खूब फल देगा व उस समय उस फल को खाकर आप सब मुझे याद करोगे। आज तकरीबन 21 साल बाद देखिये ,यह आम का पेड़ शुद्ध आक्सीजन के साथ जबरदस्त मीठे व सुगन्धित आम भरपूर मात्रा में दे रहे हैं। आम इतने फल देते हैं कि हम आस पास के लोगो ,पड़ोसियों व रिस्तेदारो को आम बांटते हैं फिर भी कम नहीं पड़ता। इसी बहाने सभी उनकी मां को याद करते हैं।

#आओ पौधे लगाएं, अपने कॉलोनी को हराभरा बनाएं
- Like share & comments-www.news-36.com
- फॉलो- फेसबुक ट्विटर