Homeदेशपीएम मोदी ने राज्यों को दी सलाह, वो लॉकडाउन से बचें

पीएम मोदी ने राज्यों को दी सलाह, वो लॉकडाउन से बचें

नई दिल्ली @ News-36.प्रधानमंत्री ने आज फ्रंट लाइन कोरोनावारियर्स सहित देशवासियों को संबोधित करते हुए राज्यों से अनुरोध किया कि, वो लॉकडाउन से बचें। राज्य सरकार छोटे-छोटे कंटेनमेंट जोन पर ही ध्यान केंद्रित करें। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि केंद्र और राज्यों की सरकारों की मदद से श्रमिकों को भी वैक्सीन दी जाएंगी। उन्होंने राज्य सरकारों से अपील है कि वो श्रमिकों में भरोसा जगाएं। श्रमिकों से अपील करें कि वो जहां रहे हैं। वहीं रहें, उन्हें वहीं पर टीका लगाया जाएगा।
रामनवमी की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम से हमें यह सीख मिलती है कि समाज के पुरुषार्थ और सेवा के संकल्प से ही हम ये लड़ाई जीत सकते हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वो छोटी-छोटी कमीटियां बनाकर मोहल्लों में कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करवाने में मदद कर

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!