रायपुर @ News-36. पुलिस प्रशासन की सख्ती और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बावजूद अपराधियों पर खौफ नजर नहीं आ रही है। लूट और चोरी जैसे अपराध को अंजाम दे रहे हैं। एक ऐसा ही मामला राजधानी में सामने आया है। जहां चोर ने सीसीटीवी जैसे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्य सचिव और नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन आर.पी. की पत्नी परिनीता मंडल की मोबाइल पार कर दिया।
घटना सिटी सेंटर मॉल की
चोरी की यह घटना सिटी सेंटर मॉल की है। चोरी को उस अंजाम दिया गया जब परिनीता मंडल 19 जुलाई की शाम 5 बजे शापिंग कर रही थी। इसी बीच युवती ने उनकी बैग्स से सैमसंग गैलेक्र्सी मोबाइल पार कर दिया। जिसकी कीमत 90 हजार रुपए बताई जा रही है। उनके सुरक्षा गार्ड की शिकायत पर देवेन्द्र नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
युवती बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में
देवेंद्र नगर थाना प्रभारी राजेश देवदास का कहना है कि, शिकायत मिलते ही मौके पर जाकर तस्दीक कर मॉल के कर्मचारियों से पूछताछ की गई। सिटी सेंटर मॉल के सीसीटीवी फुटेज में एक युवती मोबाइल उठाकर मॉल से बाहर जाती नजर आ रही है। उनके अनुसार आरोपी युवती बहुत जल्द पुलिस के गिरफ्त में होगा।