Homeस्वास्थ्यपुलिस के जवानों ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों का किया उत्साहवर्धन

पुलिस के जवानों ने टीकाकरण के लिए ग्रामीणों का किया उत्साहवर्धन

दुर्ग @news-36.कोविड संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे अहम है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में 18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु वर्ग के हितग्राहियों को भी टीके लगाए जा रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में हितग्राही टीकाकरण केंद्रों में पहुंच रहे हैं। आज टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण करने सीईओ जिला पंचायत सच्चिदानंद आलोक भी बोरी पहुंचे। यहां पर उन्होंने व्यवस्थाएं देखी। आलोक ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आपने टीका लगाने का निर्णय लिया, यह बहुत अच्छी बात है कोरोना के दोनों टीके लगाने के बाद शरीर में पर्याप्त प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो जाती है कुछ देशों में जहां अधिकांश आबादी ने टीका लगवा लिया हैं वहां पर काफी हद तक कोरोना नियंत्रित किए जाने में सफलता मिल चुकी है। टीकाकरण का दायरा जितना अधिक बढ़ेगा और लोग जितनी संख्या में टीकाकरण के लिए रुचि दिखाएंगे। यह कार्यक्रम उतना ही सफल होगा और कोरोना नियंत्रण के लिए उतनी ही मदद मिलेगी।

बता दें कि यहां पर पुलिस प्रशासन भी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहा है। सीईओ जिला पंचायत ने बोरी के थाना प्रभारी गौरव तिवारी की विशेष रूप से प्रशंसा की। तिवारी लोगों को टीके लगाने के लिए प्रोत्साहित करते रहें हैं। श्री आलोक ने कहा कि हमें अपने परिवार जनों को भी टीके लगाने चाहिए।इसके साथ ही अपने सभी परिचितों को भी टीके लगाने के लिए कहना चाहिए। इस मौके पर सीईओ ने ग्रामीण जनों से चर्चा भी की। उन्होंने कहा कि मैंने कोविड के दोनों टीके लगाए हैं यह पूरी तरह सुरक्षित है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!