न्यूज डेस्क @ news-36. सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर के लोटस स्पा सेंटर में दबिश देकर तीन युवती, एक युवक और महिला दलाल को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस को स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी। जिस पर आज दबिश देकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शिकायत के अनुसार लोटस स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। शिकायत पर आज रायगढ़ सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी मनीष नागर और महिला अधिकारी गरिमा द्विवेदी की टीम ने दबिश दी। जहां से तीन युवती, एक युवक और एक महिला दलाल को संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया गया है।
उनसे पूछताछ में बाहर से आकर काम करने वाली युवतियों के बारे में विस्तार से ब्योरा मांगा गया। वे कहां से आईं हैं, और क्या काम करती हैं? पूरी जानकारी देने को कहा गया। पुलिस ने कर्मचारियों के नाम और पते के अलावा क्यों आ रहे हैं और उनका मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा गया। जरूरत पड़ने पर पुलिस उसका उपयोग कर सके जारी है।