बेमेतरा @ News-36. बेमेतरा पुलिस ने एक महिला के पास से प्रतिबंधित 90 लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड जब्त किया है। नवागढ़ पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा १०२ के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महिला केशरी जांगड़े पति कामता प्रसाद जांगड़े उम्र 30 साल नवागढ़ थाना अंतर्गत तिलकापारा का निवासी है।
पुलिस के अनुसार महिला ने भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के तहत लघु उद्योग के लिए 16 अक्टूबर 2020 को पंजीयन कराया है। जिसके तहत उसे साबुन, डिटरजेंट, सफ ाई एवं अन्य पालिस की सामग्री बनाने तथा परफ यूम एवं अन्य टायलेट सफाई की सामग्री बनाने की अनुमति है। जिसके तहत केशरी द्वारा अपने तिलकापारा नवागढ़ स्थित निज निवास में टायलेट क्लीनर, फिनायल आदि का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन एडिस की खरीदी के संबंध में रिकॉर्ड मेनटेन नहीं किया है। इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि केशरी जांगड़ेे के निवास में 02 नग प्लास्टिक के जरिकेन में भरे हुए एसिड जब्त किया है। जिसमें प्रत्येक की क्षमता 50- 50 लीटर है, लेकिन उसमें कुल (९० लीटर) एसिड है। पुलिस ने इसके सान्ध्रता के संबंध में प्रयोग शाला भेजकर पृथक से परीक्षण कराने की बात कही है।
यह है सुप्रीम कोर्ट का आदेश
चूंकि लक्ष्मी बाई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया रिट याचिका (क्रिमिनल) क्रमांक 129 वर्ष 2006 में एसिड अटैक की घटनाओ को मद्देनजर माननीय सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली द्वारा गाईड लाईन जारी की गई है कि यदि किसी प्रकार का अम्ल की खरीददारी की जाती है तो उसका एक रजिस्टर में खरीदने एवं उपयोग के संबंध में रिकार्ड रखना अनिवार्य है एवं इसकी सूचना प्रत्येक 15 दिवस में अधिकारिता क्षेत्र के अनुविभागीय दंडाधिकारी को देना अनिवार्य है । केशरी जांगड़े लघु उद्यमी द्वारा उच्चतम न्यायालय के उपरोक्त दिशा निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी। उसके पास अम्ल खरीददारी एवं उसके उपयोग के संबंध में कोई रजिस्टर भी संधारित नहीं किया गया था। केशरी जांगड़े के उपरोक्त कृत्य, इतने अधिक मात्रा में अम्ल (हाइड्रो क्लोरिक एसिड) का संग्रहण संदेह पैदा करने वाली परिस्थितियों में पाई गई है।
इनके नेतृत्व में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बेमेतरा दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के नेतृत्व में थाना नवागढ प्रभारी उप. निरीक्षक रंजित प्रताप सिंह, सउनि अरविंद शर्मा, सउनि श्रीराम पेन्ड्रो, प्र. आर. मोहन साहू, आर. रविन्द्र तिवारी, रामेश्वर मांडले, ज्ञानेश्वर शुक्ला, रविकांत चंद्रवंशी, राहुल दुबे, महिला आर. सुनीता जांगडे ने कार्रवाई की।
Big News: पुलिस ने महिला के पास से जब्त किया 90 लीटर हाइड्रो क्लोरिक एसिड
Advertisement only