Politics: बीएसपी क्षेत्र में मटमैले पानी सप्लाई की समस्या का हनुमान जी करेंगे समाधान

1907
Advertisement only

भिलाई @ news-36. टाउनशिप में मटमैले पानी सप्लाई की समस्या का हनुमान जी निराकरण करेंगे।शायद इसी उम्मीद के साथ रविवार को प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दल के नेताओं के युवा विंग ने बीएसपी टाउनशिप क्षेत्र में पिछले चार महीने से हो रही मटमैले पानी सप्लाई की समस्या को लेकर श्रीराम भक्त हनुमान जी के शरण में नजर आए। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय के सुपुत्र मनीष पांडेय के श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के कार्यकर्ताओं ने टाउनशिप में मटमैले पानी की समस्या का समाधान को लेकर सेक्टर- 2 में हनुमान चालीसा का पाठ कर बीएसपी प्रबंधन और जनप्रतिनिधि ( अप्रत्यक्ष रूप से शहर विधायक ) का आत्म विश्वास जगाने की प्रार्थना की, तो वहीं भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव के समर्थक व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 4 सड़क 35 स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में बीएसपी प्रबंधन और इस्पात मंत्री की सदबुद्धि की कामना के साथ हवन पूजन किया।

समस्या को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं – युवक कांग्रेस

युवक कांग्रेस के आमिर सिददिकी और विभोर का सयुंक्त रूप से कहना कि कुछ लोग समस्या को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं। कभी प्रभु श्रीराम के नाम का सहारा लेकर तो कभी गणेश मंडलियों का सहारा लेकर अपनी राजनीति चमकाने के प्रयास करते हैं। 100 से अधिक दिन बीतने के बावजूद इन्होंने किसी जरूरतमंद को एक गिलास पानी नहीं दिया और अब भिलाई को न्याय दिलाने की बात कहकर आंदोलनरत होते हैं।
भाजपा ने पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पांडे और उनके लोगों के आलसीपन से तंग आकर उन्हें किनारे कर दिया है तो यह लोग नया संगठन इजात कर लोगों को भ्रम फैलाने का कार्य कर रहे हैं।


इसलिए उनकी सदबुद्धि के लिए यज्ञ हवन कर हनुमान जी से प्रार्थना किया गया। सद्बुद्धि यज्ञ की थोड़ी कृपा पूर्व मंत्री और उनके लोगों पर भी हो ताकि जिस प्रकार कोरोना के दोनों लहर से दौरान यह अपने घरों तक सिमटे रहे, भिलाई दूषित पानी की दंश झेलता रहा इन्होंने एक लीटर पानी तक कि व्यवस्था लोगों के लिए नहीं किया। ठीक इसी प्रकार यह अभी भी अपने घरों में सिमटे रहे इसी से भिलाई को जनता का भला हो जाएगा।

प्रदर्शनकारी युवा कांग्रेसियों का कहना है कि टाउनशिप के लोग 100 से अधिक दिनों से मटमैले पानी की दंश झेल रहा है, हमारे द्वारा इसे लेकर लगातार प्रयास किया गया। केंद्रीय इस्पात मंत्री समेत बीएसपी प्रबंधन, जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, आंदोलन किए। जब प्रबंधन और इस्पात मंत्रालय ने ध्यान नहीं दिया तो खुद जमीन पर मोर्चा सम्हालते हुए घर घर शुद्ध जल पहुंचाने की मुहिम चलाई और भिलाई की सेवा कार्य में लगे रहे । इसके बावजूद अब तक बीएसपी प्रबंधन या सेल बोर्ड की तरफ से कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया।

बुरे दाैर से गुजर रहा है भिलाई शहर – मनीष पांडेय

श्रीराम जन्मोत्सव ने सेक्टर 2 में पानी की समस्या को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ कर बीएसपी प्रबंधन के साथ जनप्रतिनिधि को लोगों की समस्याओं का निराकरण के लिए आत्मविश्वास जगाने की प्रार्थना की। युवा समिति के युवा शाखा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने कहा कि भिलाई शहर अपनी स्थापना के बाद सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा चुनाव के दौरान परिवर्तन का नारा दिया गया था और वो भी गंगाजल की कसम खाकर लोगों से वादे किये गये थे। लेकिन भिलाई का दुर्भाग्य है कि लोगों को 4 महीने से पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है, क्या यही परिवर्तन है जिसके लिए लोगों ने इन्हें अपना समर्थन दिया था।

मनीष पाण्डेय ने कहा कि ऐसा परिवर्तन पहले भी भिलाई में आ चुका है कि लेकिन तब भिलाईवासियों को सौगात मिली थी। वर्ष 2003 में पहले वृहद पेयजल योजना और उसके वर्ष 2013-14 में अमृत मिशन में भिलाई की जनता को पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए एक बड़ी सौगात मिली थी लेकिन यह दुर्भाग्य है कि टाउनशिप आज साफ पानी के लिए तरस रहा है। उन्होंने कहा कि इस संवेदनशील विषय को लेकर भिलाई का हर संगठन विषय को प्रमुखता से उठाएगा।

मनीष का कहना था कि पिछले चार महीने से टाउनशिप क्षेत्र के घरों में मटमैले पानी की आपूर्ति की जा रही है। जिसके चलते भिलाई वासियों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडराने लगा है। साथ ही लोगों को आर्थिक बोझ भी उठाना पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदारों द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये गये और न ही इस संवेदनशील विषय पर ध्यान दिया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदर्शन किया गया।

Previous articleहरेली पर्व: रस्सा खींच में गृहमंत्री की टीम अव्वल
Next articleमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नांगर व अन्य कृषि औजारों की विधिवत पूजा कर अच्छी फसल की कामना की