Breaking : पद स्थापना आदेश जारी, 23 कर्मचारियों की नई जिम्मेदारी तय

1993
Advertisement only

भिलाई @ News-36. नगर पालिक निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सार्वे ने रिसाली निगम के कर्मचारियों की पदस्थापना आदेश जारी किया है। 23 कर्मचारियों को मूल पदनाम के साथ अतिरिक्त जिम्मेदारी तय की है।आदेश के अनुसार स्वच्छता निरीक्षक चंद्रपाल हरमुख आयुक्त के स्टेनो होंगे। इसके अलावा उन्हें जन सूचना के अधिकार प्रथम अपीलीय अधिकारी, जनगणना एवं निर्वाचन कार्य में सहयोग की जिम्मेदारी दी गई है। सभी प्रकार के नस्तियोंं का परीक्षण के बाद आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

स्वच्छता निरीक्षक पवन कुमार मिश्रा को स्वास्थ्य विभाग में सहायक अधिकारी बनाया गया है। स्वास्थ विभाग के कार्य के अलावा सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर गोधनिया योजना मुख्यमंत्री शहरी स्वास्थ्य योजना मुख्यमंत्री सस्ती दवा दवा योजना के प्रभारी अधिकारी का सहयोग करेंगे।सहायक अधीक्षक महेश कुमार टंडन को विभागीय पेंशन, इपीएफ स्थापना कार्य एवं महिला बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी दी है। स्वच्छता पर्यवेक्षक कमलेश साहू क को स्थापना विभाग के लिपिक होंगे। सहायक राजस्व निरीक्षक संजय वर्मा को सहायक राजस्व अधिकारी के साथ राजस्व विभाग के अन्य कार्यों में संलग्न किया गया है। उप राजस्व निरीक्षक मंगल प्रसाद कुर्रे को राजस्व विभाग में प्रभारी लिपिक की जिम्मेदारी दी गई। सहायक राजस्व निरीक्षक किशोर रामटेके को राजस्व एवं संपत्ति कर विभाग में लिपिकीय कार्य की जिम्मेदारी दी है।

लेखापाल किरण वर्मा को लेखापाल, अंकेक्षण, अनुदान, उपयोगिता प्रमाण पत्र आय व्यय वेतन, एवं भुगतान एवं लेखा विभाग से संबंधित समस्त कार्य करेंगे। स्वच्छता पर्यवेक्षक विनय कुमार शर्मा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी स्वच्छता पर्यवेक्षक होंगे। प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी के समस्त कार्यों में सहयोग करेंगे। सहायक ग्रेड 2 आशीष कुमार देव को लोक कर्मों विभाग में प्रभारी लिपिक लिपिक की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक ग्रेड 3 अखिलेश वर्मा को लोक कर्म विभाग एवं विधि कार्य, सहायक ग्रेड तीन अजीत कुमार दास को लोक कर विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।सहायक ग्रेड 2 नवनीत मिश्रा को सहयोगी अधिकारी बनाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना अमृत मिशन पाइप लाइन का विस्तार जल शोधन सय्यद एमएलडीएम 77 एमएलडी के अधिकारियों से सहयोग करेंगे। सहायक ग्रेड 3 संतोष तिवारी प्रभारी लिपिकीय कार्य करेंगे। तिवारी को मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय डुंडेरा, जोरातराई, पुरैना में खाद्य, राशन कार्ड एवं शासन की सभी प्रकार के हितग्राही मूलक योजनाओं का क्रियान्वयन करेंगे।

सहायक राजस्व निरीक्षक जितेंद्र वर्मा लिपिकीय कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। सहायक ग्रेड 3 राजेश कुमार गजेंद्र को जन सूचना अधिकार मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी नियुक्त किया। गया उप राजस्व निरीक्षक अश्वनी कुमार देशमुख को समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास विभाग के समस्त कार्य करेंगे। भृत्य देवेश कुमार को स्थापना विभाग मुकेश कुमार को वाहन चालक, भृत्य मोहम्मद अल्ताफ को स्टेनो, भागवत प्रसाद भवन शाखा के भृत्य कार्य करेंगे। भृत्य अखिलेश दास को लिपिकीय कार्य के अलावा स्वास्थ्य विभाग को प्रधानमंत्री आवास योजन, सिटी डायग्नोस्टिक सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है।

Previous articleसदन से पहले सोशल मीडिया पर गरमाया ये मुद्दा
Next articleहावड़ा के मध्य सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस की सुविधा में वृद्धि