रायपुर @ news-36.छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्री बीएड ,प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में 20 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ किया जाना था। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून निर्धारित थी।
व्यापम ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण और लॉकडाउन के कारण उक्त प्रवेश परीक्षाओं के लिए 20 मई को प्रारंभ होने वाले ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को स्थगित किया गया है। कोविड-19 के संक्रमण में कमी होने और लगभग समाप्त होने के बाद प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की आगामी तिथि सूचना दी जा सकेगी।इसे व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा।
दरअसल प्रदेश में अभी लॉकडाउन लगा है, जिसकी वजह से आवेदन भरने की प्रक्रिया में दिक्कतें आ रही थी। कई जगहों पर दुकानों को खोलने और खोलने पर भी ज्यादा लोगों के इक_ा ना होने की शर्तें रखी गयी है, लिहाजा परेशानियों को देखते हुए व्यापम ने ये निर्णय लिया है। व्यापम ने अपने निर्देश में कहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रवेश परीक्षाओं के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू होगी।