गर्भवती डीएसपी खुले आसमान में इसलिए कर रही ड्यूटी ताकि आप रहेंं सुरक्षित

2027
Advertisement only

दंतेवाड़ा @ News-36. दंतेवाड़ा की डीएसपी शिल्पा साहू गर्भवती होने के बावजूद चिलचिलाती धूप में बखूबी अपनी ड्यूटी निभा रही है। बीच सड़क पर खड़े होकर आवाजाही करने वालों को घर पर ही रहने की समझाइश दे रही है। सोमवार को नगर पालिक निगम और पुलिस प्रशासन की टीम के साथ खुद सड़क पर खड़ी रही हैं। बिना मास्क के घर से निकलने वालों को बेवजह घर से बाहर नहीं जाने की समझाइश दी।वहीं निगम की टीम ने उनसे जुर्माना भी वसूल किया।

Previous articleभिलाई के इस सुपरस्पेशलियटी हॉस्पिटल में तोडफ़ोड़
Next articleडबरा में हाइवे पर बस पलटने से तीन लोगों की मौत