भिलाई @ News-36. बिना अनुमति के मोबाइल टॉवर लगाने वाले कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। नगर पालिक निगम के भवन अनुज्ञा शाखा और तोडफ़ोड़ की टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचे। टॉवर से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर और बैटरी जब्त किया।
भिलाई निगम प्रशासन के भवन अनुज्ञा अधिकारी हिमांशु देशमुख ने बताया कि शांतिनगर सड़क-5 ए में वर्मा परिवार के घर के प्रथम तल के छत पर भारती एयरटेल कंपनी का मिनी टॉवर लगाया जा रहा था। टॉवर लगाने की जानकारी होने पर मोहल्ले के लोगों ने मोबाइल टॉवर से निकलने वाले रेडियशन को सेहत के लिए दुष्प्रभाव बताते हुए एयरटेल द्वारा मांगी गई अनुमति को निगम प्रशासन की ओर से स्थगित कर दिया गया था, जिसकी सूचना कंपनी को तामिल की जा चुकी थी। इसके बावजूद शनिवार की शाम कंपनी के पेटी कांट्रेक्टर गुपचुप तरीके से उक्त स्थान पर कर्मचारियों के साथ पहुंचे और टॉवर लगाने की तैयारी शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मोहल्लेवासियों ने निगम प्रशासन को दी।
8 नग बैटरी जब्त
अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी के आदेश पर कर्मचारियों की टीम शांतिनगर पहुंची और अनुमति स्थगित होने के बाद भी जारी कार्य को तत्काल प्रभाव से बंद कराया। मौके से 8 नग बैटरी, टॉवर से संबंधित उपकरण, लोहे की सीढ़ी को कंपनी के कांट्रेक्टर जय कुमार के समक्ष पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की गई। टीम में अभियंता सिद्र्धाथ साहू, पुरूषोत्तम सिन्हा, सहायक राजस्व अधिकारी बालकृष्ण नायडू और निगम के तोडफ़ोड़ अमले के कर्मचारी उपस्थित थे।
बता दें कि इससे पहले जोन-4 क्षेत्र में एक टेलीकाम कंपनी द्वारा बिना कोई अनुमति केबल बिछाने या गडढा खोदने की शिकायत पर निगम की टीम ने कार्रवाई की थी। गलत ढंग से किए जा रहे कार्यो पर शिकंजा कसने मशीन को भी जब्त किया था।