भिलाई @ News-36. महिला कांग्रेस कमेटी भिलाई की जि़ला अध्यक्ष सुभद्रा सिंह डेंगू को लेकर आज जागरूकता अभियान चलाया। लोगों से अपील किया, सब अपने घरों में लगे कूलरो की हर सप्ताह पानी साफ़ करें, किी भी बर्तन या पात्र में पानी भरकर न छोड़ें।
उन्होंने डेंगू जागरूकता को लेकर पाम्पलेट का भी विमोचन किया और कमेटी के माध्यम से लोगों को बांटने की बात कही। उनका कहना है कि, डेंगू के मच्छर रुका हुआ पानी में पनपते हैं इसलिए सभी आप अपने आसपास के जगहों को साफ -सुथरा रखें। ताकि महामारी न फैलने पाएं। उन्होंने लोगों से नारियल के खोपली, दिया, टूटे गमले, प्लास्टि के बाल्टी को नष्ट करने की अपील की है। कुलर की नियमित रूप से सफाई करने का आग्रह किया है। इस मौके पर रेणु चंद्राकर, ज्योति कन्नोजे, सुमिति सिन्हा जि़ला महामन्त्री उषा पांडेय, चित्रलेखा देवांगन, जया तांडी , बीएसपी के उप महाप्रबंधक केके यादव,प्रबंधक विनोद कुमार भोंडेकर , प्रबंधक ए के बंजारे, डी के मिश्रा, रत्नाकर दलाई और दीपक मौजूद थे।