- राज्यपाल अनुसूइया उइके ने टेनिस खेलकर किया टूर्नामेंट का शुभारंभ
- भिलाई में वल्र्ड जूनियर टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन
TARACHAND SINHA दुर्ग @ News-36.छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने इस्पात नगरी भिलाई में सोमवार को वल्र्ड जूनियर लॉन टेनिस टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। राज्यपाल उइके ने टेनिस रैकेट में जोर आजमााया और अपने प्रतिद्वंदी खिलाड़ी को छकाते हुए पांच मिनट के अंदर कई शॉट मारे।
इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि, वल्र्ड जूनियर लॉन टेनिस टूर्नामेंट का भिलाई में आयोजन, छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है। यह टूर्नामेंट नई पीढ़ी के युवा खिलाडिय़ों में खेल के प्रति प्रेरित करेगा। खेलों में करियर तलाश रहे खिलाडिय़ों को शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी प्रतिभा को आगे बढ़ाने की सीख मिलेगी।
@ News-36.बच्चों को खेलने दें
राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को खेलने दें। हर बच्चे को कोई न कोई खेल, खेलना आना चाहिए। खेल, खिलाड़ी के अंदर हर चुनौती से लडऩे की क्षमता पैदा करती है।धैर्यवान भी बनाते हैं। खिलाड़ी के धैर्य खोने का मतलब होता है कि, उसकी टीम की हार हो गई। खेल हमें सिखाते हैं कि कितना भी विषम स्थिति हो कभी हिम्मत न हारे और अपने कार्य में निरंतर लगे रहें।
खेल प्रतिभा को निखारने की दिशा में काम कर रही है बीएसपी:डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता
वहीं इस मौके पर आयोजन की अध्यक्षता कर रहे बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दास गुप्ता ने कहा कि सेल हमेशा खेल प्रतिभाओं को उभारने की दिशा में काम कर रही है। हम भी यहां लगातार खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में काम कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव गुरचरण सिंह होरा ने खिलाडिय़ों को उत्साहित करने के लिए राज्यपाल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अपना अमूल्य समय निकाला। इससे सबको बड़ी खुशी हुई है। इस मौके पर श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा विंग के प्रदेशाध्यक्ष मनीष पांडेय, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, जिला क्रीडा अधिकारी विलियम लकड़ा उपस्थित थे।
@ News-36.इनके सहयोग से टूर्नामेंट
वल्र्ड जूनियर लॉन टेनिस टूर्नामेंट (अंडर-18)के आयोजन में इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, आल इण्डिया टेनिस एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ और भिलाई स्टील प्लांट का विशेष सहयोग है।
@ News-36.एक नजर में टूर्नामेंट
- 8 देशों के 110 खिलाडिय़ों ने टूर्नामेंट में हुए हैं शामिल
- भारत, अमेरिका, स्पेन, फ्रांस, बेल्जियम, रोमानिया, कजाकिस्तान के खिलाड़ी पहुंचे हुए हैं भिलाई
- टूर्नामेंट का 20 मार्च को समापन होगा