Homeकरियरप्रोग्राम एसोसियेट-एन.टी.ई.पी. पद की कौशल परीक्षा 6 फरवरी को

प्रोग्राम एसोसियेट-एन.टी.ई.पी. पद की कौशल परीक्षा 6 फरवरी को

दुर्ग.राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन दुर्ग के अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती किये जाने के लिए 6 मई 2022 को विज्ञापन जारी किया गया था। उक्त विज्ञापित पदों में से प्रोग्राम एसोसियेट-एन.टी.ई.पी. पद की कौशल परीक्षा 6 फरवरी को आई.पी.पी.-6 पांच बिल्डिंग दुर्ग में होगी। परीक्षा सुबह11 बजे से शुरू होगी। विस्तृत जानकारी के लिए दुर्ग जिले की वेबसाईट durg.gov.in में देखा व डाउनलोड किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!