पीएससी मेंस एग्जॉम : दो सेंटर में 366 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा, नोडल अधिकारी नियुक्त

2093
Advertisement only

दुर्ग @ news-36. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य मुख्य परीक्षा- 2020 का आयोजन 26 से 29 जुलाई तक 2 पालियों में होगी। प्रथम पाली में सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली में दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक परीक्षा चलेंगी।
366 लोग देंगे परीक्षा
जिले में परीक्षार्थियों की कुल संख्या 366 है। जिले में शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर, स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग (नया ब्लॉक) और बीआईटी दुर्ग भिलाई हाउस दुर्ग, को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिले में परीक्षा संचालन के लिए ´कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे द्वारा डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कुमार कौशल को नोडल अधिकारी एवं शा.ति.क.उ.मा विद्यालय दुर्ग के व्याख्याता होमन लाल भोंसले को सहायक नोडल एवं प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Previous articleकांग्रेस विधायक ने अपनी सरकार के मंत्री पर लगाए गंभीर आरोप
Next articleTokyo Olympics-2020 : भारत की स्टार महिला बॉक्सर ने किया शानदार प्रदर्शन,पुरुष हॉकी टीम की करारी हार