- पदमनाभपुर दुर्ग में दुग्ध वितरण केंद्र का कुलपति ने किया शुभारंभ
दुर्ग. शासकीय पशु प्रजनन प्रक्षेत्र अंजोरा के साहिवाल नस्ल की गाय का शुद्ध दूध पदमनाभपुरवासियों को मिलेगा। गुरुवार को दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.(कर्नल) एन.पी.दक्षिणकर पदमनाभपुर स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में दूध विक्रय केंद्र का शुभारंभ किया।
अतिरिक्त संचालक डॉ.के.के. ध्रुव ने बताया कि इस दुग्ध विक्रय केंद्र का मुख्य उद्देश्य देसी गाय (साहिवाल) का शुद्ध दूध आम जनता तक सुगमता से पहुंचाना है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस सुविधा से लाभान्वित हो सके। उपसंचालक डॉ.बी.पी. राठिया ने दूध के विषय में बताया कि देसी गाय का दूध स्वादिष्ट एवं सुपाच्य होता है। भारतीय गायों से प्राप्त दूध में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, दूध के सेवन से कई स्वास्थ्य लाभ हैं।

माटा लोना में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति,मुख्यमंत्री बघेल ने अमर वाटिका का किया लोकार्पण
प्रत्येक शनिवार को मिलेगा कूपन
दूध का वितरण सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक एवं संध्या में 6:00 बजे से 7:00 बजे तक होगा। दुग्ध खरीदने के लिए पहले कूपन खरीदना अनिवार्य होगा। प्रत्येक शनिवार को कूपन का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ.पूजा जोल्हे एवं मोहित कामले(ए.व्ही.एफ.ओ.) और आभार डॉ.ए.के. नायर ने जताया।
यह भी पढ़ें: कामधेनु विवि ने जूनियर पशु चिकित्सकों को एक हाथ में दिया डिग्री,दूसरे हाथ में नौकरी
क्या आप बता सकते हैं छत्तीसगढ़ के देसी नस्ल के मुर्गी के नई ब्रीड को किस नाम से जाना जाएगा ?
इस मौके पर पशुधन विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन के अतिरिक्त संचालक डॉ.के.के ध्रुव, विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.आर.के.सोनवाने, पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.एस.के. तिवारी, पशुधन विकास विभाग दुर्ग के उप संचालक डॉ.राजीव देवरस, डॉ. एस.के. यादव प्रभारी अधिकारी कुक्कुट पालन केंद्र दुर्ग, पशु प्रजनन प्रक्षेत्र अंजोरा के उपसंचालक डॉ. बी.पी.राठिया एवं पशुचिकित्सा सहायक शल्यज्ञ डॉ.ए.के.नायर, डॉ.बिंदेश्वरी सिरमौर, डॉ.पूजा जोल्हे मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मंडावी ने अपनी कला से जिन ऊंचाइयों को छुआ, वह आने वाली पीढ़ी के लिए है प्रेरणादायी-मुख्यमंत्री
केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को सहेजने का कार्य
अन्नदाता सम्मेलन में शामिल हुए सीएम,पैरादान करने वाले किसानों को किया सम्मान