भिलाई @ news-36. नगर निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने पानी सप्लाई को लेकर अधिकारियों को पाइप लाइन के लीकेज का मरम्मत, हैंडपंप, पावर पंप ,हैण्ड पम्पों के जल को कीटाणु रहित करने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का घोल या सोडियम हाइपोक्लोराइड डालने के निर्देश दिए हैं। आयुक्त के निर्देश के बाद आज अधीक्षण अभियंता सत्येन्द्र सिंह ने अमृत मिशन योजना के अंतर्गत चल रहे पाइप लाइन विस्तारीकरण कार्य की समीक्षा की। उप अभियंताओं को पेयजल से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निदान करने कहा और शहर के प्रत्येक पानी टंकी के अंतिम छोर तक पहुंचने वाले पानी का सैंपल एकत्र निगम के प्रयोगशाला में जांच कराने के निर्देश दिए।

अधीक्षण अभियंता सिंह ने कहा कि शुद्ध पेयजल के लिए पाइपलाइन में समस्या, सप्लाई या किसी प्रकार की शिकायत का निराकरण के लिए जोन स्तर पर टीम बनाएं और समस्या का तत्काल निराकरण करें। जहां पानी का दबाव कम है ऐसे क्षेत्र को चिन्हित कर लीकेज या ज्वाइंट को ठीक कर प्रेशर बढ़ाने के निर्देश दिए।वहीं कार्यपालन अभियतंा संजय शर्मा ने उप अभियंताओं को पाइप लाइन के अंतिम छोर से कम से 3 स्थानों का सैंपल लेने कहा। किसी भी क्षेत्र में पाइपलाइन के कारण पेयजल में समस्या आने पर प्रभावित क्षेत्र में मुनादी कराने के निर्देश दिए।

