गेस्ट हाउस में चल रहा था देह व्यापार, छापा मारने पहुंची तो कमरे में बिना कपड़े के युवतियों को देख पुलिस भी रह गई दंग

1658
Advertisement only

नई दिल्ली @ News-36. कासना और इकोटेक वन पुलिस की उस समय दंग रह गए, जब पूरी टीम देह व्यापार की शिकायत पर गेस्ट हाउस में छापा मारा। रेस्ट हाउस के कमरे में युवतियां बगैर वस्त्र की थीं।
दरअसल में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्रेटर नोएडा के गेस्ट हाउस में रेक्स रैकेट चल रहा है। यहां युवक-युवतियों का दिन-रात आवाजाही लगी रहती है। सूचना के आधार पर कासना और इकोटेक वन पुलिस ने सयुुंक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक साथ दो गेस्ट हाउस में छापा मारा। जहां से चार युवतियों और छह युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक गेस्ट हाउस का मैनेजर भी शामिल है। पुलिस को मुखबिर से देह व्यापार की सूचना मिली थी। जिस पर बुधवार को कासना और इकोटेक वन थाना पुलिस की संयुक्त टीमों ने प्रशांत गेस्ट हाउस और प्रधान गेस्ट हाउस पर छापा मारा।

Previous articleकेन्द्रीय मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने कोरोना की दूसरी लहर पर जताई चिंता
Next articleलॉकडाउन का असर : टूट रहा है कोरोना वायरस का चेन,सात दिनों में संक्रमण की दर में 16 फीसद की कमी