रायपुर @ news-36.कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर उड़ीसा राज्य में की जा रही लॉक डाउन के मद्देनजर विशाखापट्टनम एवं रायपुर के मध्य चलने वाली स्पेशल का परिचालन दिनांक 08, 09, 15 एवं 16 मई’ को रद्द किया गया था.इसी कड़ी में इस गाड़ी का परिचालन दिनांक 10 एवं 11 मई को भी रद्द किया गया है.
इन ट्रेनों का परिचालन रद्द
08528 विशाखापट्टनम-रायपुर, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 10 एवं 11 मई’ को भी रद्द रहेगी .
08527 रायपुर-विशाखापट्टनम, स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 10 एवं 11 मई’ को भी रद्द रहेगी .