राजनांदगांव @ News-36. रेवेन्यू इंटेलिजेंस रायपुर की टीम ने आज राजनांदगांव नंदई स्थित जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में छापा मारकर करीब 85 किलो सोना और 22 सौ किलो चांदी सहित नकदी बरामद किया है। हालांकि अभी इस बारे में किसी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोना चांदी की खरीदी बिक्री सही जानकारी नहीं देने की वजह से टीम पिछले दो दिनों से जांच कर रही है। बताया जाता है कि अधिकारियों की टीम रविवार देर रात तक मोहनी ज्वेलर्स के मालिक के नंदई स्थित निवास पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की है। तब से उनके निवास स्थान से आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित है। टीम ने न किसी को भीतर जाने दिया है और न ही अंदर से कोई बाहर आया है।
स्थानीय पुलिस मौके पर तैनात
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहनी ज्वेलर्स की दुकान को सील कर दिया गया है। इसके साथ ही साथ उनके एक निवास को भी सील कर दिया किया गया है। रेवन्यू इंटेलिजेंस के दर्जनभर अफसर तीन कार में आए हैं।