भिलाई @ News-36. ध्यान से पढि़ए। ये आज की दुर्ग जिले के पॉजिटिव केस सूची है। इसमें लगभग 800 लोग 20 से 40 वर्ष के हैं। 60 से अधिक 210 लोग हैं । यानी वरिष्ठ नागरिक। चिकित्सा विज्ञान के अनुसार सबसे कम प्रतिरोधक क्षमता वरिष्ठ नागरिकों की होती है। इस लिहाज से इस पूरे टेबल में सबसे ज्यादा नंबर इसके होने थे लेकिन ऐसा नहीं है। पिछले साल संक्रमण की स्थिति की तुलना करें तो पिछले साल कोविड-19 से संक्रमित लोगों में उम्रदराज़ लोगों की संख्या ज़्यादा थी, लेकिन इस साल, ये वायरस हर उम्र के लोगों को अपना शिकार तो बना रहा है। पहले फेज में टीका लगवा चुके लोग जल्द स्वस्थ्य हो रहे हैं।
टीकाकरण का हो रहा है लाभ
इसकी पहली वजह, टीकाकरण है। वरिष्ठ नागरिकों को पहले फेज में टीका लग रहा है। टीके ने थोड़ी प्रतिरोधक क्षमता जरूर पैदा की है। जिससे बुजर्ग कोविड से कुछ हद तक बच रहे हैं, लेकिन 40 वर्ष के युवाओं का अभी टीकाकरण शुरू नहीं हुआ है। इस वजह से कोरोना वायरस के चपेट में आ रहे हैं। इसलिए बेवजह घर से नहीं निकलें। घर पर ही रहें। लोगों से मिलना अत्यंत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकलें। 5-6 फीट की दूरी बनाते हुए बातचीत करें।
70 दिनों बाद तैयार होगा रोग प्रतिरोधक क्षमता
चिकित्सकों के अनुसार टीके का पूरा प्रभाव 70 दिनों के बाद दिखता है। इसलिए घर परिवार के जिन सदस्यों को टीका लग चुका है। उन्हें क्वारंटाइन में रखें। यानी घर से बाहर न जानें दें। घर पर ही आराम करने के लिए कहें। उनके खानपान पर विशेष ध्यान रखें।
यह भी पढ़ें : ध्यान से पढि़ए देखिए।

कहर नहीं हुआ कम, 20 लोगों ने तोड़ा दम
दुर्ग जिले में कोरोना वायरस का कहर कम ही नहीं हो रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश से आज 1778 नए मामले सामने आए हैं। वहीं आज 20 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो गई। इन आंकड़ों से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कोरोना की दूसरी लहर कितनी घातक साबित हो रही है।