रिकॉर्ड कोविड टेस्ट, एक दिन में 64 हजार लोगों का टेस्ट

2020
Advertisement only

रायपुर @ news-36.कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए प्रदेश में 10 मई को रिकॉर्ड 64 हजार 809 सैंपलों की जांच की गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की शुरूआत के बाद से एक दिन में यह सर्वाधिक संख्या में सैंपलों की जांच है। 10 मई को दुर्ग संभाग के पांच जिलों में 9993, रायपुर संभाग के पांच जिलों में 12 हजार 125, बिलासपुर संभाग के छह जिलों में 17 हजार 049, सरगुजा संभाग के पांच जिलों में 14 हजार 418 तथा बस्तर संभाग के सात जिलों में 11 हजार 494 सैंपलों की जांच की गई है।

Previous articleदुल्हा के पिता को सामूहिक भोज पर लोगों को आमंत्रित करना पड़ा महंगा
Next articleएसीसी ने जामुल नपाप को दिया एंबुलेेंस, मंत्री ने किया लोकार्पण