भिलाई @ news-36.पालिक निगम भिलाई के आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने शहर की निकासी और साफ-सफाई कार्य की आज निगम सभागार में समीक्षा की। जहां जोन के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, वे अपने क्षेत्र की निकासी और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करें। जहां भी अतिक्रमण की वजह से निकासी की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। उसे तत्काल हटाएं। शासकीय कार्य को बाधित करने वालों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई करें। ताकि जल जमाव और निकासी की समस्या की स्थिति न बनें।
आयुक्त ने जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता निरीक्षकों, स्वच्छता पर्यवेक्षक स्वास्थ्य और राजस्व अमले को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने-अपने जोन के अंतर्गत प्रभार वाले वार्डों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और लोगों से घर से निकलने वाले कचरे, कैरीबेग, पालीथीन, कागज,चमड़े के सामान, एवं अन्य ऐसी सामग्री नालियों में न डालने की आग्रह करें। साथ उन्हें यह बताएं कि कचरे की वजह से नाली जाम हो जाती है। पानी का बहाव बंद होता है, नालियों का गंदा पानी सड़को के उपर आ जाता है जिससे आसपास के क्षेत्रों में बदबू उत्पन्न हो जाती है। इससे गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है। इसलिए नाली में कचरा न डालें।
डस्टबिन कर का करें उपयोग
आयुक्त ने कहा कि, निगम भिलाई ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत घर से निकलने वाले कचरे को एकत्र करने के लिए लोगों को हरा एवं नीला डस्टबीन का वितरण किया गया है। लोगों को उसमें सूखा और गीला कचरा एकत्र करने के लिए कहें। बैठक में उपायुक्त सचिन अग्रहरि, जोन आयुक्त प्रीति सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेन्द्र मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली सहित सभी जोन के कर्मचारी उपस्थित थे।