रायपुर @ news-36. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास कार्यालय में मनरेगा, नरवा विकास, गोठान व ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। जहां उन्होंने अधिकारियों से राज्य में भू-जल के स्तर को बढ़ाने के लिए नदियों और नालों के रेत वाले हिस्सों में जगह-जगह डाइकवाल बनाने के प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास रेणु पिल्ले, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, प्रमुख सचिव वन मनोज पिंगुआ, सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास प्रसन्ना आर, सचिव जल संसाधन अविनाश चंपावत, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी सहित वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित है।मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा है राज्य में भू-जल के स्तर को बढ़ाने के लिए नदियों और नालों के रेत वाले हिस्सों में जगह-जगह बनाए जाएंगे डाइकवाल। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने आज मनरेगा, नरवा विकास की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए उपरोक्त निर्देश।