नई दिल्ली @ news-36. 10 जून को सूर्य ग्रहण होगा। यह ‘रिंग ऑफ फायर’ या कुंडलाकार सूर्य ग्रहण होगा। आसमान में एक वलयाकार सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा। खगोलशास्त्र के अनुसार अभी हम ग्रहण के मौसम के बीच में हैं।
केवल 10 हिस्से के साथ चमकेगा
‘ रिंग ऑफ फायर ‘ सूर्य के सामान्य कुल प्रकाश के केवल दसवें हिस्से के साथ चमकेगा। ग्रहण के दिन “धु्रवीय क्षेत्र में सबसे बड़े ग्रहण के बिंदु के पास, कुंडलाकार चरण होगा। जो 3 मिनट 51 सेकंड तक बना रहेगा।
10 जून को आसमान में दिखेगा ‘रिंग ऑफ फायर’, जानिए कितने मिनट तक रहेगा सूर्य ग्रहण
Advertisement only