- 9 छात्र -छात्राओं ने 80 फीसदी से अधिक अंकों के साथ हुए उत्तीर्ण
धमधा @ news-36. सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में Rise “n” Shine स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 9 छात्र- छात्राओं ने 80 फीसद से अधिक अंक हासिल कर क्षेत्र में स्कूल का परचम लहराया है। विज्ञान संकाय से आस्था अग्रवाल और ओम तिवारी ने 95.6 फीसद अंक हासिल किया है। वहीं कॉमर्स में श्रुति देवांगन ने 94.4 प्रतिशत, जागृति महोबिया ने 88.8 प्रतिशत, नेहा जंघेल 87.4 , कल्पना देवांगन और सृष्टि तिवारी 84.8, लोकेश धीवर 82.4 प्रतिशत अंक हासिल किया है। साइमा नाज ने विज्ञान में 80.8, शिखर शुक्ला और शौर्य शुक्ला ने 74.8 प्रतिशत , संस्कृति गुप्ता ने 72.8 प्रतिशत, पलाश सोनकर 76.8 और काॅमर्स में इलेश वर्मा ने 76.8 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं। नतीजे को लेकर छात्र छात्राओं के साथ पालकों में भी खासा उत्साह है।
12th 95.6 pre.
स्कूल के निदेशक श्रीमती ऊषा श्रीवास्तव, प्राचार्य श्री रामफल तिवारी,एडमिनिस्ट्रेटर श्री दीपक बर्मन और कम्प्यूटर डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष श्री संदीप धर्मेन्द्र ने छात्र -छात्राओं को सफलता के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य तिवारी ने बताया कि कक्षा 12वीं से परीक्षा में 52 छात्र – छात्राएं शामिल हुए थे। विज्ञान संकाय से 27 और काॅमर्स से 25 छात्र -छात्राएं शामिल हैं। इनमें से सभी अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

बता दें कि राइज एन शाईन धमधा नगर पंचायत क्षेत्र से सीबीएसई बोर्ड से संबंद्धता प्राप्त एकमात्र हायर सेकेंडरी स्कूल हैं। तीन साल पहले ही स्कूल को हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के लिए सीबीएसई से मान्यता मिली है। तब से स्कूल छात्र छात्राओं के हित में नित नए आयाम गढ़ रहे हैं। 2019 में छात्रा पल्लवी राजपूत ने साइंस फेयर में जिला स्तर पर बेस्ट प्रदर्शन किया था। इस उपलब्धि के लिए उन्हें जिला प्रशासन की ओर से 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया था