कोंडागांव @news-36. कोंडागांव में देर रात एक सड़क हादसे में डिप्टी कलेक्टर सहित 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। सड़क हादसा उस वक़्त हुआ जब डिप्टी कलेक्टर अपनी स्कार्पियो से बिलासपुर आ रहे थे, देर रात उनकी स्कार्पियों की टक्कर ट्रक से हो गयी। डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना केशकाल नेशनल हाइवे 30 स्थित बटराली गांव के पास हुई है
दंतेवाडा के डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार गोंडा अपनी स्कार्पियो से बिलासपुर आ रहे थे, केशकाल से आगे बटराली गांव के कार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतना जोरदार था कि, स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए। डिप्टी कलेक्टर गंभीर हालत स्कार्पियों में ही फंसे रह गए। वहीं अन्य लोग ही अंदर ही दबे रह गए। करीब 1 घंटे बाद सभी अंदर ही फंसे रहे, बाद में ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला।