Homeनिकायरोका-छेका : आयुक्त ने डेयरी संचालकों को दी ये चेतावनी

रोका-छेका : आयुक्त ने डेयरी संचालकों को दी ये चेतावनी

भिलाई @ news-36.दो दिन बाद शुरू होने वाले रोका छेका अभियान की तैयारी शुरू हो गई है। शहरी गौठान में मवेशियों को रखने की व्यवस्था की जा रही है। इस संबंध में आज नगर पालिक निगम प्रशासन, रिसाली के आयुक्त प्रकाश सर्वे ने अधिकारियों की बैठक लिया और अधिकारियों को सड़क पर घुमने वाले और वृद्ध मवेशियों को गोठान में लाकर देखभाल करने के निर्देश दिए।
1 जुलाई से अभियान चलाकर डेयरी संचालक व गोधन मालिक को मवेशियों को सड़क पर न छोडऩे का संकल्प पत्र भरवाने कहा। बैठक में नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, कार्यपालन अभियंता सुशील बाबर, सहायक अभियंता आर के जैन, उपअभियंता हिमांशु कावड़े, एस.के.सिंह भदौरिया, अखिलेश गुप्ता, उमयंती ठाकुर, डिगेश्वरी चंद्राकर, नितीन अमन साहू, गोपाल सिन्हा, कार्यालय अधीक्षक देवव्रत देवांगन, राजस्व निरीक्षक हरचरण सिंह अरोरा, लेखा अधिकारी ऐमन चंद्राकर, स्वास्थ्य प्रभारी जगरनाथ कुशवाहा, सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश देवांगन, जन्म मृत्यु शाखा प्रभार किशोर कुमार बघेल आदि उपस्थित थे।

19 प्रतिशत राजस्व वसूली
राजस्व विभाग की समीक्षा में आयुक्त ने निर्देश दिए कि आय के मुख्य स्त्रोत राजस्व वसूली पर अभी से तैयारी करे। लक्ष्य के अनुरूप स्पायरों कंपनी से समीक्षा कर कार्य योजना तैयार करे। बड़े बकायादारों को स्मरण पत्र जारी करे। वर्तमान में राजस्व विभाग ने 19 प्रतिशत कर वसूली की है।

कार्यालय व उद्यान में होगी हरियाली
6 जुलाई को पौध रोपण कार्यक्रम में अधिक से अधिक नागरिकों को पौध लगाने प्रेरित किया जाएगा। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि निगम कार्यालय परिसर व उद्यानों में छायादार व फलदार पौध रोपण किया जाए साथ ही गोठान में ऐसे पौध लगाने निर्देश दिए जिससे महिला स्वसहायता समूल को आमदानी हो सके। आयुक्त ने निगम के सभी उद्यानों में लाइट लगाकर रोशन करने के निर्देश भी दिए है।

डेंगू नियंत्रण पर फोकस
आयुक्त ने बैठक में खासकर डेंगू और पीलिया को लेकर अलर्ट रहने कहा। आयुक्त ने निर्देश दिए है कि अनिवार्य रूप से बंद कूलर को निकलवाकर घरों में रखवाए। साथ ही पेयजल शुद्ध मिले इसके लिए हर रोज 30 सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए लैब भेजे। आयुक्त ने निर्देश दिए कि मच्छर के प्रकोप को खत्म करने क्षेत्र में फागिंग मशीन चलाए साथ ही जहां पानी जमा है वहां आइल का छिड़काव करे। खास बात यह है कि निगम क्षेत्र में अब तक 6000 घरों में टेमीफास पहुंचा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!