रायपुर @ News-36.भारतीय खेल प्राधिकरण ( Spots authority of india/ SAI-2021) ने असिस्टेंट कोच और कोच के रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक खिलाड़ी 1 मई से पहले रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रिक्त पदों के लिए आधिकारिक जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन किया जा सकता है। 20 मई 2021 की स्थिति में आयु सीमा 40 से 45 साल होना चाहिए।
रिक्त पद का नाम- सहायक कोच
कुल पद-220
वेतनमान- 41,420- 112,400 रुपए (प्रति माह)
ये योग्यताएं हैं जरूरी
सहायक कोच- SAI NS NIS पंजीकृत भारतीय खिलाड़ी / विदेशी विश्वविद्यालय या ओलंपिक / अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी या द्रोणाचार्य अवार्डी से कोचिंग में डिप्लोमा।
रिक्त पद का नाम- कोच
कुल पद-220
वेतनमान-105,000 -150,000 रुपए (प्रति माह)
कोच- SAI NS NIS पंजीकृत भारतीय खिलाड़ी/ विदेशी विश्वविद्यालय से कोचिंग डिप्लोमा और 5 साल का अनुभव या ओलंपिक / अंतर्राष्ट्रीय भागीदारी और 2 साल का अनुभव या द्रोणाचार्य अवार्डी।
चयन प्रकिया- शैक्षणिक योग्यता की मेरिट लिस्ट के साथ मौखिक परीक्षा पर आधारित होगा।
- रिक्त पदों पर अप्लाई करने से पहले इस वैकेंसी से जुड़ी अधिसूचना या विज्ञापन से संबंधित जानकारी वेबसाइट https://sportsauthorityofindia.nic.in पर जरूर पढ़ लें।
आपसे निवेदन है कि इस जॉब लिंक को अपने दोस्तों को वाट्स ऐप गु्रन एवं फेसबुक, ट्विटर अन्य सोशल नेटवर्क पर शेयर करें। जिससे योग्य उम्मीदवार अवसर का लाभ उठा सके।