भिलाई @ news-36.जिला औषधी नियंत्रक की टीम ने जामुल निवासी सलमान अली से 06 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन और 6 नग ऑक्सीजन मास्क जब्त किया है। विभाग ने जब्त औषधियों का सैंपल जांच के लिए राज्य औषधी प्रयोगशाला रायपुर भेज दिया है। छावनी पुलिस इस मामले में आरोपी सलमान से से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार मुखबीर की सूचना पर जिला औषधी नियंत्रक बृजराज सिंह और ईश्वरी नारायण सिंह ने ग्राहक बनकर आरोपी से संपर्क किया। 5400 रुपए प्रति वॉल की दर से 6 नग इंजेक्शन को 21600 रुपए और वाहन भाड़ा का 2000 अतिरिक्त सहित कुल 23600 रुपए में सौदा तय हुआ। तय सौदा के मुताबिक आरोपी ने बसंत टाकीज पावर हाउस के पास बुलाया। जहां से उनके पास से 6 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन, 6नग ऑक्सीजन मास्क जब्त किया है। आरोपी ने बताया कि उनके साथ जावेद खान भी आया था। जावेद ने सलमान को दूर पर छोड़कर कार से चला गया। आरोपी ने बताया कि वह धमतरी से रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन मास्क लेकर आया था।