Homeनिकाय# Ragneeti : तत्कालीन महापौर परिषद की ओर से तय की गई...

# Ragneeti : तत्कालीन महापौर परिषद की ओर से तय की गई नल कनेक्शन शुल्क पर संजय दानी ने उठाए सवाल, कहा मैं राजनीति नहीं, सच्चाई बयां कर रहा हूं

भिलाई @ News-36. पालिक निगम भिलाई के पूर्व नेताप्रतिपक्ष संजय जे.दानी ने टाउनशिप क्षेत्र में मटमैला पेयजल आपूर्ति, हुडको में पानी सप्लाई और नल कनेक्शन शुल्क को लेकर विधायक देवेन्द्र यादव और उनके तत्कालीन महापौर परिषद पर निशाना साधा है।
उन्होंने विधायक यादव पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव जी, हुडको और टाउनशिप क्षेत्र में विगत 1 माह से दूषित मटमैले पेयजल की आपूर्ति हो रही है, उससे भिलाईनगर की जनता को आपने निदान नहीं दिला पाए। आप तो सरकार के अंग हो,आपने तांदुला के बजाए खरखरा जलाशय से पेयजल आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन व बी.एस. पी. प्रबंधन को आवश्यक दिशा निर्देश देकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था क्यों नहीं करवाई?
जबकि पेयजल सीधा जनस्वास्थ्य से जुड़ा मामला है। जब मामला संवेदनशील हो गया और जिले के सांसद विजय बघेल ने कलेक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया, तब आपको महसूस हुआ कि यह मुद्दा कितना संवेदनशील है।
संजय दानी यहीं नहीं रूकें, उन्होंने यह जानना चाहा है कि,आप और आपके अधिकारी इस स्थिति से उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों से निपटने में सक्षम है या आगामी निगम चुनावों को देखते हुए सिर्फ बातें की जा रहीं है। दानी ने हुडको की जनता से कहा है कि, जैसे ही निगम के माध्यम से हुडको में पेयजल की आपूर्ति होगी, निगम प्रत्येक घरों से कनेक्शन चार्ज लेगा। निगम की तरफ से प्रत्येक घरों में मीटर लग जाएगा। निगम प्रत्येक घरों से मोटी राशि पेयजल आपूर्ति के विरुद्ध वसूलेगा और जो व्यक्ति पैसा नहीं देगा। उनके घरों में पेयजल आपूर्ति नहीं की जाएगी। निगम चुनावों के संपन्न होने तक कांग्रेस के लोग लोक-लुभावने वादें करेंगे। जैसे हुडको में नियम विरुद्ध संपत्ति कर की वसूली की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!