कोहका पटवारी शत्रुहन मिश्रा निलंबित
दुर्ग. एसडीएम लक्ष्मण तिवारी ने गुरुवार पटवारी हल्का नंबर 45, कोहका कार्यालय में अचानक दबिश दी। जहां जांच पड़ताल के दौरान कार्यालय में करीब 5 लाख 26 हजार 305 रुपए प्राप्त हुए। एसडीएम तिवारी ने तहसीलदार एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर राजपूत से पूछताछ की, लेकिन दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इससे नाराज एसडीएम ने पटवारी शत्रुहन मिश्रा को निलंबित कर दिया है। दरअसल कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा को शिकायत मिली थी। जिसके आधार पर कलेक्टर ने एसडीएम को जांच के निर्देश दिए थे। निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम तिवारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे।
जांच पड़ताल के दौरान कार्यालय में पटवारी शत्रुघ्न मिश्रा और उनके आपरेटर राजपूत मौजूद थे। जब जांच पड़ताल की गई तो कार्यालय में नगद 5 लाख 26 हजार 305 रूपए प्राप्त हुए। एसडीएम ने प्राप्त राशि के बारे में पूछा, लेकिन पटवारी द्वारा प्राप्त राशि का स्त्रोत स्पष्ट नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें: संगोष्ठी में 10 राज्यों के 25 रिसोर्स पर्सन का होगा व्याख्यान
लक्ष्मण नगर तालाब का 80 लाख की लागत से होगा कायाकल्प