जिलावार देखें अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण

1656
Advertisement only

रायपुर @ news-36.राज्य के प्रत्येक जिला में क्रमश: अनुकंपा नियुक्ति और कोरोना संक्रमण से दिवंगत शिक्षकों की संख्यात्मक प्रकरण क्रमश: लंबित है।

रायपुर संभाग में लंबित 103

रायपुर संभाग में लंबित 103 एवं कोरोना से 169 कुल 272 है। जिसमें जिला रायपुर में अनुकंपा के लंबित 23 एवं कोरोना से 52 कुल 75, गरियाबंद 7 एवं 38 कुल 45, धमतरी 38 एवं 15 कुल 53 , महासमुंद 14 एवं 26 कुल 40, बलौदाबाजार 21 एवं 38 कुल 59 की जानकारी है।

दुर्ग संभाग में 223 प्रकरण लंबित
दुर्ग संभाग अंतर्गत लंबित 102 एवं कोरोना से 121 कुल 223 है। जिसमें कबीरधाम में 18 एवं 11 कुल 29, बालोद 20 एवं 13 कुल 33, दुर्ग 27 एवं 41 कुल 68, बेमेतरा 14 एवं 10 कुल 24, राजनांदगांव 23 एवं 46 कुल 69 है।

बिलासपुर संभाग में 225 प्रकरण
बिलासपुर संभाग अंतर्गत लंबित 147 कोरोना से 78 कुल 225 है। जिसमें से बिलासपुर में 23 एवं 14 कुल 37, जांजगीर 15 एवं 12 कुल 27, सक्ति 6 एवं 14 कुल 20, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 6 एवं 5 कुल 11, मुंगेली 18 एवं 3 कुल 21, रायगढ़ 44 एवं 28 कुल 72, कोरबा 35 एवं 2 कुल 37 है।

सरगुजा संभाग 82 प्रकरण
सरगुजा संभाग अंतर्गत लंबित 52 एवं कोरोना से 30 कुल 82 है। जिसमें से सरगुजा में 1 एवं 5 कुल 6, बलरामपुर 10 एवं 6 कुल 16, जशपुर 27 एवं 14 कुल 41, कोरिया 7 एवं 3 कुल 10 एवं सूरजपुर 7 एवं 2 कुल 9 है।

बस्तर संभाग 155 प्रकरण
बस्तर संभाग अंतर्गत लंबित 121 एवं कोरोना से 34 कुल 155 की जानकारी है। जिसमें से बस्तर 30 एवं 2 कुल 32, कोंडागांव 20 एवं 4 कुल 24,नारायणपुर 26 एवं 0 कुल 26, कांकेर 29 एवं 4 कुल 33, दंतेवाड़ा 3 एवं 0 कुल 3, बीजापुर 9 एवं 3 कुल 12 एवं सुकमा 4 एवं 21 कुल 25 है। जोकि जिलों से समय-समय पर प्राप्त हो रहे जानकारी अनुसार है।

Previous articleप्रदेश में शिक्षकों के 11179 पद है रिक्त
Next articleBreaking: भूपेश सरकार का कल्याणकारी निर्णय, अनुकंपा नियुक्ति में 10 फीसद सीलिंग की बाध्यता को किया शिथिल