HomeEntertainmentCrimeरेड मारने पहुंची पुलिस को देख दूसरे माले से कूद गई युवती,...

रेड मारने पहुंची पुलिस को देख दूसरे माले से कूद गई युवती, आपत्तिजनक हालत में 7 युवती और दलाल गिरफ्तार

रायपुर @ News-36. रेड मारने पहुंची पुलिस को देखकर महावीर प्लाजा के दूसरे माले से युवती कूद गई। इससे उन्हें चोट आई है।
वहीं पुलिस ने इस मामले में 7 युवती और दो पुरुष दलाल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई लड़कियां दिल्ली, कलकत्ता समेत कई राज्यों से ताल्लुक रखती हैं. पुलिस ने मौके से कई आपत्ति जनक सामान बरामद किया है।

मामला राजधानी का
मामला राजधानी के सिटी कोतवाली पुलिस क्षेत्र टैगोर नगर का है। जहां पुलिस ने सेक्स रैकेट की सूचना के आधार पर महावीर प्लाजा में छापा मारने पहुंची तो युवती बिल्डिंग के दूसरे माले से कूद गई। जिसे घायल अवस्था में मेकाहारा में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महावीर प्लाजा में लंबे समय से चल रहे सेक्स रैकेट को लेकर लोगों की शिकायत की थी। पुलिस नजर रखी हुई थी। सूचना मिलने के बाद दबिश दी।गिरफ्तार आरोपियों के मोबाइल फोन और आईडी कार्ड समेत अन्य वस्तुएं जब्त कर कार्रवाई कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!