भिलाई @ news-36. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,वैशाली नगर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय सुपेला समेत अन्य स्कूलों में छात्र -छात्राओं और शिक्षकों ने कोविड-१९ के गाइडलाइन का पालन करते हुए योगाभ्यास किया।
शासकीय स्कूल वैशाली नगर में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम की उपाध्यक्ष नीता लोधी ने शिक्षिकाओं के साथ योगाभ्यास कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्राओं को स्वस्थ जीवन शैली के नियमित योगाभ्यास करने का आग्रह किया। वहीं छात्राओं ने सूर्य नमस्कार विभिन्न प्राणायाम ,रिद्धिक योग और नृत्य प्रस्तुत किया ।

छात्राओं ने किया रिद्धिक योग
वहीं प्राचार्य संगीता सिंह बघेल ने योग को वर्तमान तनावपूर्ण जीवन में योगाभ्यास और प्राणयाम को बहुत ही लाभकारी बताया। शिक्षिका नंदिता प्रकाश, रितु हांडा, अरुणा बनायित ने आनलाइन योगा करन वाले छात्रों का मार्गदर्शन किया। अनुनय श्रीवास्तव, बरखा सोनी ने तकनीकी सहायता प्रदान की।

