HomeAdministrationBreaking : सीनियर पशु चिकित्सक होंगे कामधेनु विवि के नए कुलसचिव

Breaking : सीनियर पशु चिकित्सक होंगे कामधेनु विवि के नए कुलसचिव

रायपुर @ News-36. छत्तीसगढ़ शासन ने दाऊ वासुदेव चंद्राकर छत्तीसगढ़ कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग अंजोरा के कुल सचिव के पद को लेकर पदस्थापना आदेश जारी कर दिया है। अवर सचिव अरविंद भार्गव के हस्तारक्षर से जारी आदेश के मुताबिक डॉ.आर.के.सोनवाने कामधेनु विवि के नए कुल सचिव होंगे।

बिलासपुर में पदस्थ हैं डॉ.सोनवाने
सीनियर पशु चिकित्सक डॉ.आर.के. सोनवाने, पशु चिकित्सा सेवाएं विकास विभाग , बिलासपुर के सयुंक्त संचालक हैं। शासन ने उन्हें छत्तीसगढ़ कामधेनु विवि में कुल सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। उनके स्थान पर पशु चिकित्सालय सेवाएं मुंगेली के उप संचालक डॉ एके मरकाम को सयुंक्त संचालक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।

कोविड ने ले ली थी कुल सचिव की जान
बता दें कि कुल सचिव डॉ. पी.आर. मरकाम का अप्रेल में कोविड की चपेट में आ गए थे। इलाज के दौरान कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वे जिंदगी हार गए। इसके बाद विवि प्रशासन ने फाइनेंस आफिसर के.एम काले को कुल सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!