सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतकर शाेभा वाजपेयी बनी भिलाई क्वीन

293
Chhattisgarh
हुनर नारी शक्ति का
Advertisement only

भिलाई. हुनर नारी शक्ति में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को आज कला मंदिर सिविक सेंटर में पुरुस्कृत किया गया। सबसे ज्यादा पुरस्कार जीतने वाली शोभा वाजपेयी को भिलाई क्वीन का पुरस्कार से नवाजा गया।

वहीं संयुक्त परिवार में रहने वाले तीन गृहणी ऊषा मिश्रा हाउसिंग बोर्ड, नीलिमा शुक्ला हुडको एवं कुसुम देवी गुप्ता सेक्टर 7 को भी सम्मानित किया गया। ये तीनों महिलाएं संयुक्त परिवार में रहती हैं। नर नारी शक्ति में महिलाओं ने मैराथन, पेंटिंग, रंगोली, चैस,कैरम,रनिंग, वाकिंग, नृत्य, वादन, रैंप वॉक, जोड़ी नंबर 1 प्रतियोगिता आयोजित की गई।

शासकीय आईटीआई में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू

रामगढ़ महोत्सव में बांसुरी की धुन पर झूम उठे श्रोता

कार्यक्रम में शहर की प्रथम महिला रितु पाल, संगीता समाजसेवी, एमआईसी मेंबर रीता सिंह गेरा, शिक्षाविद विभा झा, थाना प्रभारी नवी मोनिका पांडेय, सोनाली चक्रवर्ती, अनिल पांडेय, काजल श्रीवास, डॉक्टर सविता ललित मोहन, रानी नंदिनी, रश्मि आहूजा, निकिता, पीया भौमिक, जिया फरिश्ता मौजूद रहे।

Chhattisgarh
प्रतिभागियों को शील्ड प्रदान करते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष ललित मोहन

वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा ने आयोजन के उपलक्ष में बताया कि कोरोना काल के कारण लोगों का घर से निकलना व आपस में मिलना कम हो गया था। उसी दूरी को काम करने के लिए इस तरह का आयोजन किया गया है। जो आगे भी लगातार होता रहेगा। इसकी जानकारी आयोजन समिति के ललित मोहन के द्वारा दी जाएंगी। मंच संचालन शिवाजी भोसले एवं नम्रता सेन किया।

यह भी पढ़ें: पहलवानों के समर्थन में कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने किया पैदल मार्च

भेंट मुलाकात: हमारी सरकार में हर वर्ग के लिए है योजनाएं-विधायक देवेन्द्र

World Environment Day: एसएलआरएम सेंटर से निगम ने की पौधरोपण अभियान की शुरुआत

 

Previous articleकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन की तैयारी में जुटे भाजपा
Next articleमल्टीएक्टीविटी से असीता स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अर्जित की 7 लाख रूपए