बेमेतरा @ News-36. जिले में दिल दहला देने वाली मामला सामने आया है। जहां शंका को लेकर एक पति ने अपने पत्नी की धारधार हथियार से हत्या कर दी है। और हत्या के बाद थाने मे जाकर आत्मसमर्पण कर दिया है।
जानकारी अनुसार घटना थाना नांदघाट चौकी चन्दनु अंतर्गत ग्राम बुचीपुर मे आज सुबह साढ़े 8 बजे की है, बुचीपुर निवासी रामचरण साहू उम्र 24 वर्ष ने चरित्र शंका को लेकर अपनी पत्नी कावेरी साहू की घर मे रखे बौसले से कई वार कर हत्या कर दी। घटना के वक्त केवल पति-पत् नी ही घर मे थ, बाकी सभी लोग खेत चले गये थे। पत्नी की हत्या करने के बाद रामचरण आत्म हत्या का प्रयास किया जिस पर असफल होने के बाद चंदनु चौकी जाकर आत्मसमर्पण कर लिया!
वही लड़की के मायका पक्ष वालो का कहना है कि कावेरी की 2 माह पहले ही विवाह हुआ था, तब से रामचरण दहेज के लिये परेशान कर रहा था! वही चरित्र को भी लेकर शंका करता था जिसके कारण उन्होंने उनकी हत्या कर दिया! चन्दनु चौकी प्रभारी रेशम भास्कर ने बताया कि प्रथम दृष्टिता चरित्र शंका को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा!यका पक्ष वालो का कहना है कि कावेरी की 2 माह पहले ही विवाह हुआ था, तब से रामचरण दहेज के लिये परेशान कर रहा था। वही चरित्र को भी लेकर शंका करता था जिसके कारण उन्होंने उनकी हत्या कर दिया। चन्दनु चौकी प्रभारी रेशम भास्कर ने बताया कि प्रथम दृष्टिता चरित्र शंका को लेकर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।