भिलाई @ news-36.निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने निगम उपायुक्त अशोक द्विवेदी को 41 कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। सूचना का निर्देश उपायुक्त अशोक द्विवेदी को दिये। विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना कार्य का संपादन कर रहे है या नहीं इस संबंध में सभी विभाग की उपस्थिति पंजी सुबह10:40 को जब्त कर लिया था। समय पर उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की सूची तैयार कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
सभी विभाग प्रमुखों को भी निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति कार्यालयीन समय पर हो ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित करें। भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही किये जाने पर विभाग प्रमुखों के उपर भी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।