शॉर्ट ड्रेस में श्रद्धा के टोन्ड लेग्स हो रहे हैं फ्लॉन्ट

1045
bollywood
pic inst.
Advertisement only

धारावाहिक “कुंडली भाग्य” धारावाहिक की फेमस अदाकारा श्रद्धा आर्या वाइट शेड के बेस वाली शॉर्ट लेंथ ड्रेस में सुंदर लग रही है। शॉर्ट ड्रेस में श्रद्धा के टोन्ड लेग्स भी फ्लॉन्ट हो रहे थे, जो क्यूट लुक में हॉटनेस की हिंट एड कर रहे थे। वैसे अदाकारा का फिट फिगर फिटनेस गोल्स देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा था।

श्रद्धा आर्या की जितनी तारीफ करें उतनी कम है। ये बाला न सिर्फ कमाल की अदाकारा है, बल्कि इनकी खूबसूरती भी बीटाउन की हसीनाओं को कड़ी टक्कर देती है। चाहे वह ग्लैमरस गाउन पहनें या फिर ट्रडिशनल साड़ी, सभी में उनका लुक देखने लायक होता है। इतना ही नहीं, बल्कि नॉर्मल से कपड़ों में भी वह इतनी प्यारी लगती हैं कि देखने वाले फिदा हुए बगैर रह ही नहीं पाते हैं। यही बात उनके लेटेस्ट ऑफ्टर शूटिंग लुक के लिए भी कही जा सकती है।

bolly wood
shardha arya

स्टाइलिश एंड क्यूट लुक

कपड़ों पर ओवरऑल था ये प्रिंट वाइट शेड के बेस वाली शॉर्ट लेंथ ड्रेस पर ओवरऑल गिंगम प्रिंट था, जो पिंकिश शेड का नजर आ रहा था।ये ड्रेस एक ओर स्टाइलिश एंड कम्फी थी, तो वहीं ये काफी क्यूट भी थी। इसे चाहें तो दूसरी लड़कियां भी आराम से अपनी वॉरड्रोब कलेक्शन में एड कर सकती हैं।शॉर्ट ड्रेस में श्रद्धा के टोन्ड लेग्स भी फ्लॉन्ट हो रहे थे, जो क्यूट लुक में हॉटनेस की हिंट एड कर रहे थे। वैसे अदाकारा का फिट फिगर फिटनेस गोल्स देने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा था।

यह भी पढ़ें:निक जोनस को बोल्ड कट टॉप में प्यार से बाहें थामे दिखीं ये अदाकारा

एक बच्चे की मां बन चुकी यह हसीना रेड कलर के गाउन में लग रही है बेहद सेक्सी

Previous articleनिक जोनस को बोल्ड कट टॉप में प्यार से बाहें थामे दिखीं ये अदाकारा
Next articleसियासत: पीएम के स्वागत के लिए सिर्फ एक मंत्री, राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी सिन्हा की अगुवानी में पूरा मंत्रिमंडल